ब्राज़ील: एक किंडरगार्टन प्री-स्कूल में मासूम बच्चो पर हमला, 4 बच्चो की मौत, पकड़ा गया हमलावर
मो0 कुमेल
ब्राज़ील के एक किंडरगार्टन प्रीस्कूल में हुए हमले में चार बच्चों की मौत हो गई है। बुधवार को सैंटा कैटेरिना के ब्लूमेनाउ में स्थित नर्सरी स्कूल में ये हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक़, कुल्हाड़ी लेकर एक व्यक्ति प्राइवेट नर्सरी स्कूल में घुस गया और बच्चों पर हमला बोल दिया।
स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया है कि 25 साल के इस हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना में 4 बच्चो की मौत हो गई है। चार अन्य बच्चे ग्याल है। घायलों का इलाज अस्पाल में चल रहा है। समस्त घायल और मृतक बच्चो की उम्र 3 साल से कम बताया जा रहा है।
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि हमले में अन्य चार बच्चे घायल हो गए हैं। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि घायल सभी बच्चों की उम्र तीन साल से कम है। बचावकर्मियों ने बताया कि हमले के समय इस स्कूल में 40 बच्चे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर दीवार फांद कर अंदर आया और बच्चों पर हमला करने लगा। सैंटा कैटेरिना राज्य के गवर्नर ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और दुख जताया है।