एशिया में चीन और अमेरिका के बीच टकराव जाने क्या नीति अपनाएगा बांग्लादेश
संजय ठाकुर
डेस्क: बांग्लादेश ने इंडो-पैसिफिक यानी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी विदेश नीति का एलान कर दिया है। “इंडो-पैसिफिक आउटलुक” या “हिंद-प्रशांत रूपरेखा” नाम की इस नीति में बताया गया है कि इस इलाके़ को लेकर जारी भू-राजनीतिक टकराव की दशा में विभिन्न देशों के साथ बांग्लादेश के संबंध क्या होंगे।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के दौरे से पहले सोमवार को इस रूपरेखा का एलान किया। अमेरिका के नेतृत्व में हिंद-प्रशांत इलाके़ में जो रणनीति बनाई जा रही है, उसमें ये तीनों देश शामिल हैं।
पूर्व विदेश सचिव शाहिदुल हक़ ने बीबीसी बांग्ला को बताया, “इस मुद्दे पर 2018 से ही विचार-विमर्श जारी था, लेकिन इसकी घोषणा नहीं की गई थी। बीते कुछ सालों में कई घटनाएं घटी हैं। इस वजह से अब इसकी घोषणा की गई है।”