पुष्कर मेले के दृष्टिगत अपर पुलिस आयुक्त एसएस चिनप्पा ने डीसीपी काशी ज़ोन सहित किया स्थल निरिक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी में आयोजित होने वाले पुष्कर मेले में दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों पर जोर दे रहा है। इस दरमियान हर एक छोटी से छोटी सुविधाओं को ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए लगभग रोज़ ही बैठकों और स्थल निरिक्षण का दौर जारी है।
इसी क्रम में आज अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एसएस चिनप्पा ने डीसीपी (काशी) आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय और पुलिस बल के साथ बुलानाला से गोदौलिया, सोनारपुरा, केदारमठ, रेवड़ी तालाब से गिरजाघर चौराहे तक पैदल भ्रमण किया। इस दरमियान उन्होंने अपने मतहतो को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किया।
बताते चले कि पुष्कर मेले की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है। दक्षिण भारतीयों के इस मेले में लगभग 1 लाख श्रद्धालूओ के आने की रोज़ संभावना है। ऐसी आशा व्यक्त किया जा रहा है कि पुरे मेले के दरमियान लगभग 20 लाख श्रद्धालु दर्शन हेतु काशी आयेगे। पुलिस किसी भी तरीके से कोई कसर अपनी तैयारी में नही छोड़ना चाहती है।