बिहार में बागेश्वर बाबा की यात्रा गांधीवाद को खत्म करने की साजिश: विजय चौधरी, वित्त मंत्री बिहार
अनिल कुमार
डेस्क: बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में बीते 13 मई से 17 मई तक दरबार लगा रहे हैं। आज उनके दरबार का आख़िरी दिन है, लेकिन उनकी इस यात्रा पर जमकर राजनीति हुई। बीजेपी ने जहां उनका खुलकर समर्थन किया है, वहीं सांप्रदायिकता और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाकर कई पार्टियों के नेता उनका विरोध कर रहें हैं।
इस यात्रा पर अब बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने पहली बार खुलकर निशाना साधा है। बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि यह गांधीवाद को ख़त्म करने की यह साज़िश है। इसका साल 2024 या 2025 के चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
VIDEO | "This has nothing to do with 2024 or 2025. This is a conspiracy to destroy 'Gandhivaad'. This is a conspiracy to uproot Gandhi's ideologies from Bihar and the country," says Vijay Kumar Choudhary (Minister of Finance in Bihar Govt) on Dhirendra Krishna Shastri's visit to… pic.twitter.com/TVmEAZ85Qw
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि यह बिहार और पूरे देश से गांधी की विचारधारा को उखाड़ने की साजिश है। इससे पहले मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी टिप्पणी की थी। लालू प्रसाद यादव ने कहा था, ”बाबा बागेश्वर कौन सी चीज़ हैं? बाबा है वो?”