क़तर में कथित जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार पूर्व भारतीय नौसैनिको की मुश्किलें बढ़ी, अगली सुनवाई बुधवार, तीन मई को होगी
तारिक़ खान
डेस्क: क़तर में कथित जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार आठ भारतीय नागरिकों के मामले में अब अगली सुनवाई बुधवार, तीन मई को होगी। गिरफ़्तार किए गए आठ भारतीय नागरिक नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं। बताते चले कि ज़ाहिरा अल आलमी नाम की सुरक्षा कंपनी में काम करने वाले इन कर्मचारियों के परिजनों को हाल ही में इनसे मिलने की इजाज़त भी दी गई थी।
वहीं कंपनी ने गिरफ़्तार किए गए इन कर्मचारियों के परिजनों के हवाई टिकट और क़तर में रुकने की व्यवस्था भी की थी। ये कंपनी दोहा में अपनी सभी सेवाएं 31 मई से बंद करने जा रही है और सभी भारतीय कर्मचारियों को बता दिया गया है कि उनकी नौकरी ख़त्म कर दी जाएगी।
रिपोर्टों के मुताबिक़, दोहा स्थित ज़ाहिरा अल आलमी ने अपने सभी भारतीय कर्मचारियों से कहा है कि वो इस्तीफ़ा दे दें।