महिला तीर्थयात्रियो का पर्स चुरा कर भागती महिला जेबकतरी कोमल, गिरजा और शिवानी चढ़ी लक्सा पुलिस के हत्थे
अनुराग पाण्डेय
वाराणसी: वाराणसी की लक्सा पुलिस को उस समय कल एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब भीख मांगने के बहाने महिला तीर्थयात्रियो के पर्स चुरा कर भागती हुई महिला जेबकतरी कोमल, गिरजा और शिवानी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। आम नागरिको और लक्सा पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ी गई तीनो जेबकतरी पर विधिक कार्यवाही कर पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिवार को श्रीमती कृष्णादास पुत्री स्व0 कालीपोदो दास निवासिनी बड़ा नीलपुर शक्तिधारा वार्ड नं0 12 पोस्ट श्रीपल्ली पूर्व वर्धमान थाना वर्धमान सदर जिला वर्धमान राज्य पश्चिम बंगाल अपने परिवारजनों के साथ विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन हेतु आयी हुई थी। इस दरमियान गंगा स्नान एवं बाबा विश्वनाथ व माँ अन्नपुर्णा भ्रमण दर्शन करने के पश्चात अपने होटल पुरूषोत्तम धर्मशाला जाने के लिए पीडीआर माल के पास सायं पहुची ही थी कि उनके सामने तीन महिलाए भीख मांगने के बहाने आयी और तभी उनमें से एक महिला ने श्रीमती कृष्णा दास की माँ माया दास के पीठ पर टंगे हुए बैग से छोटा सा पर्स निकाल लिया।
पर्स निकाल कर भागने के दरमियान पर्स निकालने वाली जेबकतरी ने भागने के दौरान ही चुराये गये पर्स को उसने अपनी दूसरी महिला साथी को दे दिया। दोनो महिला को पकड़ने के दौरान ही उसने अपने तीसरी महिला साथी को पर्स दे दिया जो भागने लगी। जनता के सहयोग से पर्स चुराने वाली तीनो महिलाओं को दौड़ाकर से पकड़ लिया गया। कार्यालय में मौजूद म0का0 हेमा वाजपेई ने पकड़ी गयी तीनों महिलाओं से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबुलते हुवे अपने नाम कोमल पत्नी देवा डोम निवासी परिहवा थाना चोपन जिला सोनभद्र, गिरजा पत्नी करन धरकार निवासिनी रेलवे स्टेशन ओवर ब्रीज के पास, थाना कोतवाली जनपद मऊ तथा शिवानी पत्नी शंकर धरकार निवासिनी रेलवे स्टेशन ओवर ब्रीज के पास, थाना कोतवाली जनपद मऊ बताया।
तीनो जेबकतरी अभियुक्ता के जामा तलाशी में चुराये गये कुल 940 रूपये नगद बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर समय करीब 19:40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। बरामद रूपये को कब्जे पुलिस लेकर हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर के द्वारा लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अन्दर मालखाना दाखिल किया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह, एसआई अजय कुमार यादव, हे0मु0 कपिल देव सोनकर तथा म0का0 हेमा वाजपेई शामिल थी।