फिल्म स्टार सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर
आफताब फारुकी
डेस्क: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में एक छात्र के ख़िलाफ़ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, वो ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि उस छात्र की पहचान सलमान ख़ान को ईमेल पर धमकी देने वाले व्यक्ति के तौर पर हुई है और उसे भारत वापस लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच में ये बात सामने आई है कि छात्र हरियाणा का रहने वाला है। वो थर्ड ईयर मेडिकल कोर्स का स्टूडेंट है। पुलिस को संदेह है कि मार्च में सलमान ख़ान को जेल में बंद गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से धमकी देने वाले मैसेज इसी छात्र ने भेजे थे।
कुछ दिनों पहले सलमान ख़ान को ईमेल पर ये धमकी मिली थी कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार से मिलकर अपने मतभेद सुलझा लेने चाहिए। और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मुंबई पुलिस ने हाल ही में सलमान ख़ान को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया था। उस लड़के पर आरोप था कि उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सलमान ख़ान को धमकी दी थी।