देश और समाज में नफ़रत फैलाने वाले संगठनों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए: अखिलेश यादव
ईदुल अमीन
डेस्क: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश और समाज में नफ़रत फैलाने वाले संगठनों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। बताते चले कि अखिलेश यादव कांग्रेस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें पार्टी ने कहा था कि अगर कर्नाटक में वो जीतती है तो बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों को प्रतिबंधित कर देगी।
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था एक समय था जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बयान में कहा गया है, ”बीजेपी राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और विकास थम गया है।’ ”जो संगठन देश और समाज में नफरत फैला रहे हैं उन्हें प्रतिबंधित कर देना चाहिए। एक समय था जब वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस को भी प्रतिबंधित कर दिया था।”।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक में जारी अपने घोषणापत्र में कहा था कि वह धर्म और जाति के नाम पर “नफरत फैलाने वाले” बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होंगे।