जारी है नगर निकाय चुनाव के दूसरा चरण का मतदान, सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
आदिल अहमद
डेस्क: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। वही मतदान केंद्र पर मतदाताओ की भारी भीड़ इकठ्ठा है। निकाय चुनाव में मतदाताओं का जोश देखने लायक है।
बताते चले कि बलिया में 11 बजे तक 23.7 फीसदी मतदान हुआ। कानपुर में 11 बजे तक 14.27 फीसदी, आजमगढ़ में 11 बजे तक 16.36 प्रतिशत, भदोही की दो नगर पालिका और 5 नगर पंचायत में 11:00 बजे तक 22.14 फीसदी मतदान हुआ। वही हमीरपुर में सुबह 11 बजे तक कुल 24.87 प्रतिशत, मेरठ नगर निगम में 11 बजे तक कुल 18.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।
परीक्षितगढ़ नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है सुबह 11 बजे तक मतदान 27 प्रतिशत हुआ है। सरूरपुर में भी काफी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। दोपहर 11 बजे तक खरखौदा में 27.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मवाना में 24.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। औरैया में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 25.36 रहा। वही महोबा में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 27.8 और कन्नौज में सुबह 11 बजे तक 24.42% मतदान हुआ।