कर्नाटक की जनता ने संदेश दे दिया है कि वो अपने मुद्दों के समाधान की राजनीति चाहती है: प्रियंका गाँधी
मो0 कुमेल
डेस्क: कर्नाटक विधानसभा के नतीजों पर प्रियंका गांधी ने कर्णाटक की जनता को धन्यवाद कहते हुवे इसको जनता की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने संदेश दे दिया है कि वो अपने मुद्दों के समाधान की राजनीति चाहती है।
#WATCH | #KarnatakaElectionResults | Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "I congratulate the people of Karnataka. They have sent a message across the state that public wants a politics that resolves their issues, a politics where their issues are… pic.twitter.com/IgMlFHZeQa
— ANI (@ANI) May 13, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई की ख़बर के अनुसार, राहुल गांधी के पीएम बनने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ”देखिए जैसा मैंने कहा कि ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हम जनता के सामने गए कुछ गारंटी लेकर, हमें उन्हें पूरा करना है। जनता के लिए हमें काम करना है। आगे जनता ही बताएगी कि क्या होना है? ”
उन्होंने कहा, ”हमारा प्रचार यही रहा था कि जनता के मुद्दे पर बात होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश में भी हमने यही किया था। ध्यान भटकाने वाली राजनीति अब नहीं चलेगी। भ्रष्ट सरकार को जनता ने निकाल दिया।” प्रियंका गांधी ने इस जीत के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कर्नाटक से यात्रा निकाली, उसमें 91 विधानसभा थी, हमें वहां करीब 75 फ़ीसदी में जीत मिली।”