केंद्र सरकार ने 12वीं की किताब से खालिस्तान से जुड़ी पंक्तियों को हटाया
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बीते मंगलवार बताया कि एनसीईआरटी ने अपनी 12वीं कक्षा की किताब से खालिस्तान से जुड़ी पंक्तियों को हटा दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से इस बारे में केंद्र सरकार से संपर्क किया गया था।
NCERT drops references to demand for separate Sikh nation Khalistan from class 12 political science textbook: Education ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2023
समिति ने केंद्र सरकार को लिखे पत्र में कहा था कि साल 1973 में पास हुए आनंदपुर साहिब प्रस्ताव की ग़लत ढंग से व्याख्या की गयी है। इसके बाद एनसीईआरटी ने इस मामले की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई।
इस समिति ने सरकार को सुझाव दिया था कि किताब के सातवें अध्याय में से दो पंक्तियों को हटाया जा सकता है। ये पंक्तियां थीं – “लेकिन इसे एक अलग सिख मुल्क बनाने की मांग के रूप में भी समझा जा सकता है।”