आगामी त्योहारों के मद्देनज़र वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने किया पैदल गश्त
ए0 जावेद
वाराणसी: आगामी त्योहारों के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट त्योहारों को सकुशल संपन्न करवाने हेतु मुस्तैद है। बताते चले कि बकरीद 29 जून को मनाया जायेगा और साथ ही सावन का महिना भी शुरू होने वाला है। इसी के मद्देनज़र शांति व्यवस्था के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नरेट एक एक गतिविधियों पर नज़र रखे है।
इसी क्रम में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडे के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में रूट मार्च कर लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाया जाएगा। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो आकर तुरंत कार्यालय में संपर्क करें। इस क्रम में दशाश्वमेध, चौक, दालमंडी, गोदौलिया, मदनपुरा, पांडेय हवेली आदि संवेदनशील इलाकों में गश्त की गई।
इस पैदल गश्त में दशाश्वमेध थानाध्यक्ष, लक्सा थाना प्रभारी और कई चौकी प्रभारी मौजूद थे। इस क्रम में वाहन चेकिंग करते हुवे गोदौलिया चौराहे पर चालान भी किया गया। जिनके द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम किया जा रहा था उनको चेताया भी गया।