बिहार: दूध की फ़ैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव होने से दर्जनों लोग आये चपेट में
अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के वैशाली ज़िले में दूध की एक फ़ैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव होने से दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गए। यह घटना राज डेयरी नाम की फ़ैक्ट्री में शनिवार रात क़रीब 9:45 पर हुई। वैशाली के ज़िलाधिकारी ने बताया है कि फ़ैक्ट्री के तीन में से एक वाल्व से गैस लीक हुई थी, इसकी चपेट में आए सभी लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, उन्हें फ़र्स्ट एड की सलाह गई है।
#WATCH | Hajipur, Bihar: One labour dead and around 30-35 others are undergoing treatment at Hajipur Sadar Hospital after a poisonous gas leaked from an ammonium cylinder in Raj Fresh Dairy in Vaishali district. The patients admitted are currently stable: Dr Shyam Nandan Prasad,… pic.twitter.com/c1cUNGnsrA
— ANI (@ANI) June 25, 2023
इसी दौरान फ़ैक्ट्री में काम करने वाले एक मज़दूर के रिश्तेदार की मौत भी हो गई है। वैशाली के सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि क़रीब 35 से 40 लोग गैस की चपेट में आने से हॉस्पिटल पहुंचे थे। इनमें से एक की मौत हो गई है। हालांकि वैशाली के ज़िलाधिकारी का कहना है कि मौत किस वजह से हुई है इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगी।
गैस के रिसाव के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी और उसके बाद घबराहट में लोग हॉस्पिटल की तरफ भागने लगे थे। इस गैस की गंध फ़ैक्ट्री से क़रीब चार किलोमीटर दूर तक महसूस की गई थी। हालांकि सिविल सर्जन का कहना है कि ज़्यादा दूरी पर केवल गंध आ सकती है, इसका लोगों पर असर नहीं होता है।