अगले 24 घंटे में तेज़ होगा चक्रवाती तूफ़ान ‘बिपरजोय’: मौसम विभाग
आदिल अहमद
डेस्क: मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय के और तेज़ होने की बात कही है। अरब सागर में आए इस शक्तिशाली तूफ़ान के चलते आज गुजरात के तटीय इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा है। वलसाड में समुद्र किनारे तेज़ लहरें उठ रही हैं।
VSCS BIPARJOY at 2330 hrs IST of 09th June over eastcentral Arabian Sea near lat 16.0N & long 67.4E. Likely to intensify further & move north-northeastwards during next 24hrs. for details visit: https://t.co/EGetkpfIzS pic.twitter.com/gzIdXrzhGT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 9, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वलसाड की तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा कि 14 जून तक तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है मौसम विभाग ने 14 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ और गुजरात के अन्य हिस्सों में इस कारण छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। दूसरी ओर, गुजरात के तट को अलर्ट कर दिया गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
गुजरात की मौजूदा स्थिति के अनुसार, चक्रवात का कोई सीधा ख़तरा नहीं है लेकिन अगर स्थिति बदलती है तो सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग के वेदर मॉडल के मुताबिक़, तूफ़ान के गुजरात से होते हुए पाकिस्तान के तट की ओर जाने की संभावना है। जबकि ECMWF का वेदर मॉडल दिखा रहा है कि चक्रवात पाकिस्तान के तट और गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है, यानी ये पूरे गुजरात से होकर गुज़रेगा।