दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पॉक्सो केस रद्द करने की किया सिफ़ारिश
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट का मामला रद्द करने की सिफारिश की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ़ पॉक्सो के मामले में कोई सबूत नहीं मिला है। पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के लिए चार जुलाई की अगली तारीख तय की गई है।
#WATCH | Delhi Police officials arrive at Patiala House Court Complex with a chargesheet in wrestlers issue. pic.twitter.com/9QGofenudE
— ANI (@ANI) June 15, 2023
बताते चले कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया जैसे देश के शीर्ष पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था। 12 साल तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और छह बार से सासंद चुने जा रहे बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ एक महीने पहले पुलिस ने ‘पहलवानों के शोषण’ के मामले में एफ़आईआर दर्ज की।
उन पर पुलिस शिकायत में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के साथ-साथ एक नाबालिग़ पहलवान के ख़िलाफ़ यौन हिंसा का आरोप भी शामिल है। हालांकि बृजभूषण ख़ुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई मुलाकात में सरकार ने पहलवानों से 15 जून तक बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ़ जांच पूरी करने का समय मांगा था।