पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग स्थित सिलीगुडी में भाजपा के दफ्तर में आगज़नी, टीएमसी नेता ने कहा ‘भाजपा को राजनीत करने के लिए बहाने की ज़रूरत’
यश कुमार
डेस्क: पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग ज़िले के सिलीगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी के एक दफ़्तर में शुक्रवार सुबह आगजनी की घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी के डबग्राम इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय में लगी आग पर स्थानीय बीजेपी समर्थकों और दमकल की मदद से सुबह के तीन बजे काबू पा लिया गया।
West Bengal | BJP's office in Siliguri's Dabgram area was set ablaze by unidentified miscreants last night pic.twitter.com/aMQhmg6bR7
— ANI (@ANI) June 23, 2023
बीजेपी के सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया है कि पार्टी को कई हलकों से उस ऑफिस को हटाने के लिए धमकी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाए जाने के लिए मुकम्मल जांच की जरूरत है।
जिस इमारत में ये दफ्तर था, उसके मालिक ने इस सिलसिले में एक एफआईआर भी दर्ज कराई है। दार्जीलिंग में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता बाबुल पाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बीजेपी को राजनीति करने के लिए एक बहाने की ज़रूरत थी।