ग्रीस: प्रवासियों से भरी नाव पलटने से 79 की मौत
आदिल अहमद
डेस्क: दक्षिणी ग्रीस के तट पर प्रवासियों से भरी मछली पकड़ने वाली नाव के पलट जाने से कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में अब तक 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। लेकिन इस हादसे में जिन लोगों को बचाया गया है उनका कहना है कि कम से कम 100 लोग और इस नाव पर मौजूद थे जिनका अब तक पता नहीं है।
देश की सरकार का कहना है कि ये ग्रीस में हुई अब तक की सबसे बड़ी प्रवासी त्रासदियों में से एक है। ग्रीस में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। कोस्टगार्ड ने कहा है कि यूरोपीय संघ की सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स के एक विमान ने मंगलवार देर रात अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में नाव देखी थी। नाव में बैठे किसी शख़्स ने लाइफ़ जैकेट नहीं पहनी थी।
ग्रीस के सार्वजनिक प्रसारक ईआरटी ने बताया है कि अधिकारियों ने कई मौकों पर सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से नाव से संपर्क किया और मदद की पेशकश की, लेकिन बार-बार कहा गया- “हम इटली जाने के अलावा और कुछ नहीं चाहते हैं।”
कुछ घंटे बाद, लगभग 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) नाव पर मौजूद किसी व्यक्ति ने कथित तौर पर ग्रीस के कोस्टगार्ड को सूचित किया कि जहाज का इंजन खराब हो गया है। इसके 10 से 15 मिनट के बाद ही नाव पूरी तरह डूब गया। राहत-बचाव काम शुरू किया गया लेकिन तेज़ हवा के कारण इसमें भी काफ़ी दिक्कतें आईं।