पढ़ें कर्नाटक में पाठ्यपुस्तकों से सावरकर को हटाए जाने पर क्या बोले नितिन गडकरी
आदिल अहमद
डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक में स्कूली पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करने के प्रस्ताव की आलोचना की है। शनिवार को वीडी सावरकर पर पुस्तक विमोचन समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉ0 हेडगेवार और वीर सावरकर से जुड़े अध्यायों को स्कूल के पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इससे ज्यादा पीड़ादायक कुछ नहीं है।”
Launching Book ‘Veer Savarkar’, Nagpur https://t.co/JCnOfleRQx
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 17, 2023
कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को राज्य के स्कूलों में कक्षा 6 से 10 के लिए सामाजिक विज्ञान और कन्नड़ पाठ्यपुस्तकों के संशोधन को मंज़ूरी दी थी, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केबी हेडगेवार और हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर सहित अन्य अध्यायों को हटा दिया गया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने संशोधन के बाद कहा था, “सिलेबस से केशव बलिराम हेडगेवार को हटा दिया है। पिछली सरकार ने बीते साल जो भी बदलाव किए थे, हमने उसे बदल दिया है और बीते साल के पहले वाले साल में जो भी सिलेबस था, उसे फिर से लागू कर दिया गया है।” बताते चले कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राज्य में सरकार बनने के बाद वह पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करेगी।