देखे वीडियो: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में जमकर हुई ‘ढिशुम-ढिशुम’, काफिले पर हुआ पथराव, बाल बाल बचे भाजपा सांसद
ईदुल अमीन
डेस्क: महिला पहलवानों से यौन उत्पीडन के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज उस समय बाल बाल बच गये जब उनके एक कार्यक्रम के दरमियाना हुवे बवाल के बाद उनके काफिले पर भी पथराव हुआ। इस पथराव में वह बाल बाल बच गए है। भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह आज बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के एक कार्यक्रम में शामिल होने कटरा बाजार विधानसभा के बरबट गये थे जहा ये घटना हुई है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Ruckus erupted at the venue of an event of BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh in Gonda. The incident occurred when two groups of the MP's supporters clashed with each other reportedly over clicking of selfies. pic.twitter.com/tDUIvD9BSs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2023
गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में हुवे इस बवाल की मुख्य वजह सेल्फी बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार सेल्फी लेने के चक्कर में दो प्रधान समर्थकों में पहले मुहा-चाहि हुई उसके बाद देखते देखे लात घुसो और कुर्सी फेक कर मारने में यह विवाद तब्दील हो गया। दोनों ही गुट ने एक दुसरे के ऊपर जमकर पत्थर और कुर्सियां फेकी। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने भाजपा सांसद को सुरक्षित निकाल लिया। मगर उत्तेजित हुवे कार्यकर्ताओ ने उनके काफिले पर भी जमकर पथराव किया।
इस कार्यक्रम में बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ने जा रहा है। इस समय देश के अंदर मोदी लहर चल रही है। सारी दुनिया की आर्थिक स्थिति को देश की जनता देख रही। विपक्ष हमेशा एकजुट होता है लेकिन देश की जनता हमेशा पीएम मोदी के साथ है। आज यहां किसी पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। पीएम मोदी का रथ कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका रथ जनता चला रही है। हिन्दू मुस्लिम अमीर गरीब सब मिलकर चला रहा है। देश में किसी विपक्षी पार्टी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है कि मुस्लिम को कहां भगा दिया जाए।‘