यूपी के मंत्री संजय निषाद की चेतावनी, मस्जिद नहीं हटाई तो गंगा में बहा देंगे
संजय ठाकुर
बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने दावा किया है कि प्रयागराज में निषादराज के क़िले पर बनी मस्जिद अवैध है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, संजय निषाद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मस्जिद को नही हटाया गया तो वह इसको गंगा में बहा देंगे।
UP minister Sanjay Nishad claims mosque situated in Nishadraj Fort in Prayagraj "illegally constructed", says if it is not removed, people of Nishad community will "throw it in the Ganga"
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2023
बताते चले कि निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं और राज्य में कैबिनेट मंत्री हैं। इसके पहाले भी प्रयागराज की इस मस्जिद हेतु वह बयान दे चुके है। उनका दावा है कि प्रयागराज की यह मस्जिद निषादराज के किले पर बनी हुई है और भगवान राम ने यहाँ रात्रि विश्राम किया था।
बलिया में एक कार्यक्रम में निषाद ने कहा, ‘भगवान राम ने जहां रात्रि विश्राम किया हुआ हो वहां उसके सीने पर मस्जिद रहेगी, ये कैसे संभव है। लव जिहाद के साथ अब क्या लैंड जिहाद होगा।’ उन्होंने कहा कि ‘दुनिया में हम बहुत घूमे हैं। दूसरे देशों में शांति लाने के लिए कहीं भी सड़क बनती है तो वहां से मस्जिद हटा ली जाती है। वहां हमारे लाखों लोग जाते हैं और ग़ुस्से में आते है, उन्हें हम कब तक रोकेंगे।’