सदन से निष्कासन के बाद बोले ‘आप’ सांसद संजय सिंह ‘मणिपुर पर हमारा विरोध जारी रहेगा’, मिला ‘आप’ को कांग्रेस का साथ
मो0 सलीम
डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मणिपुर के मुद्दे पर उनका विरोध जारी रहेगा। संजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के सभी दलों ने उन्हें समर्थन देने का एलान किया है। संजय सिंह को आज सोमवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
उन्होंने ये कार्रवाई बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुरोध पर की। बाद में संजय सिंह ने इस मामले में मीडिया से बात की और कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री मणिपुर की हिंसा पर सदन में आकर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? मैंने आज चर्चा के लिए 267 का नोटिस दिया था। पहले 15-20 मिनट मैं अनुरोध करता रहा। जब मौका नहीं मिला तो मैंने चेयर के पास जाकर अनुरोध किया। लेकिन सरकार मणिपुर पर बात करने तैयार नहीं है। ’हमारा विरोध जारी रहेगा। राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मैं धरना जारी रखूंगा।’
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ‘देखिए आज जो राज्य सभा में देखा गया, वो अश्विसनीय था।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे एक साथी सांसद संजय सिंह उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए वेल तक गए लेकिन उस समय लीडर ऑफ हाउस ने सस्पेंशन मोशन लाते हुए उन्हें निलंबित करा दिया।यह लोकतंत्र की हत्या है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर लोकतंत्र में बहस करने की मांग पर भी सांसदों को सस्पेंड कर दिया जाएगा तो फिर इस देश में क्या ही लोकतंत्र है? राघव चड्ढा ने बताया कि सदन स्थगित होने के बाद विपक्ष के साथी सभापति के पास गए और आग्रह किया कि इस निलंबन को रद्द कर दें। आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह का भी साथ मिला है।
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘राज्यसभा के अध्यक्ष ने जो कदम उठाया है, वो उचित नहीं है। यूपीए सरकार में कितनी बार तत्कालीन एनडीए के सदस्य वेल में आकर ऑब्जेक्ट करते थे। कई बार पूरा का पूरा सत्र इसी तरह चला गया।’ उन्होंने याद दिलाया कि तब अरुण जेटली बीजेपी सांसदों के विरोध को ‘अधिकार’ बताते थे।