मणिपुर हिंसा पर बोले अखिलेश यादव: ‘मणिपुर में जो कुछ हो रहा है वो सरकार करवा रही है, सरकार की जानकारी में था फिर भी वो घटनाएं हो रही हैं।’

तारिक़ खान

डेस्क: मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया मोदी सरकार को घेर रहा है। विपक्षी दलों की मांग है कि पीएम मोदी संसद के दोनों सदनों में आकर मणिपुर के मुद्दे पर बयान दें। विपक्षी दलों के 20 सांसद 29 और 30 जुलाई को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। अब अखिलेश यादव ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर तंज़ कसते हुवे कहा है कि मणिपुर की हिंसा सरकार करवा रही है।

मणिपुर के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर शुक्रवार को भी हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘मणिपुर में जो कुछ हो रहा है वो सरकार करवा रही है। सरकार की जानकारी में था फिर भी वो घटनाएं हो रही हैं।’

Akhilesh Yadav said on Manipur violence: ‘Whatever is happening in Manipur, the government is getting it done. It was in the knowledge of the government, yet those incidents are happening.

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है ‘जिस तरह की तस्वीरें और ख़बरें आ रही हैं, वही वजह है कि प्रधानमंत्री जी और बीजेपी के लोग लोकसभा का सामना नहीं कर पा रहे हैं।’ पीएम नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री ने बनने के बाद संसद की सीढ़ियों पर माथा टेकने की बात को याद करते हुवे अखिलेश ने कहा ‘हमें और आपको वो दिन याद करना चाहिए, जब प्रधानमंत्री जी ने संसद की सीढ़ियों पर सिर रखा था। लोगों को लगा कि इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। आज वही सरकार लोकसभा का सामना नहीं कर पा रही है।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *