मणिपुर हिंसा पर बोले अखिलेश यादव: ‘मणिपुर में जो कुछ हो रहा है वो सरकार करवा रही है, सरकार की जानकारी में था फिर भी वो घटनाएं हो रही हैं।’
तारिक़ खान
डेस्क: मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया मोदी सरकार को घेर रहा है। विपक्षी दलों की मांग है कि पीएम मोदी संसद के दोनों सदनों में आकर मणिपुर के मुद्दे पर बयान दें। विपक्षी दलों के 20 सांसद 29 और 30 जुलाई को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। अब अखिलेश यादव ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर तंज़ कसते हुवे कहा है कि मणिपुर की हिंसा सरकार करवा रही है।
#WATCH | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "What is happening in Manipur is all being done by the Government. If the Government was aware of it, even then the incidents occurred. That is why the PM and BJP are unable to face the Lok Sabha. When the PM bowed down on… pic.twitter.com/0oLoUadHOm
— ANI (@ANI) July 28, 2023
मणिपुर के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर शुक्रवार को भी हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘मणिपुर में जो कुछ हो रहा है वो सरकार करवा रही है। सरकार की जानकारी में था फिर भी वो घटनाएं हो रही हैं।’
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है ‘जिस तरह की तस्वीरें और ख़बरें आ रही हैं, वही वजह है कि प्रधानमंत्री जी और बीजेपी के लोग लोकसभा का सामना नहीं कर पा रहे हैं।’ पीएम नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री ने बनने के बाद संसद की सीढ़ियों पर माथा टेकने की बात को याद करते हुवे अखिलेश ने कहा ‘हमें और आपको वो दिन याद करना चाहिए, जब प्रधानमंत्री जी ने संसद की सीढ़ियों पर सिर रखा था। लोगों को लगा कि इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। आज वही सरकार लोकसभा का सामना नहीं कर पा रही है।’