अमेरिकन फ़ास्ट-फ़ूड चेन मैकडॉनल्ड अपने बर्गर में अब टमाटर नही देगा
American fast-food chain McDonald's will no longer serve tomatoes in its burgers.
शाहीन बनारसी
डेस्क: अमेरिका फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड ने भारत के कई हिस्सों में अपने बर्गर और रैप्स में से टमाटर हटा दिया है। इंटरनेश्नल समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इस फ़ैसले की वजह टमाटर की आपूर्ति और गुणवत्ता से जुड़े प्रश्न हैं।
बताते चले कि भारत के कुछ हिस्सों में पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में 288 फीसद का उछाल देखा गया है। शुक्रवार को एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 140 रुपये दर्ज की गयी है। दिल्ली में स्थित कुछ मैकडॉनल्ड स्टोर्स ने नोटिस लगाकर इस बारे में जानकारी दी है।
इन नोटिसों में लिखा गया है कि ‘तमाम प्रयासों के बावजूद हम अपनी गुणवत्ता पर ख़रे उतरने वाले टमाटरों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर सके हैं। इस वजह से हम बिना टमाटर वाली खाने की चीज़ें परोसने के लिए विवश हैं।’ इन स्टोर्स को चलाने वाले प्रबंधकों ने कहा है कि समस्या टमाटर की कीमतों को लेकर नहीं है, बल्कि उनकी गुणवत्ता को लेकर है।