बोले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ‘जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते है तो फिर मोदी जी क्यों नही? उनको मणिपुर जाना चाहिए’
मो0 सलीम
डेस्क: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं? कौन है इस देश का प्रधानमंत्री? अगर विपक्ष के लोग वहां जाते हैं, चीज़ों को समझते हैं और समाज में संदेश देते हैं कि हिंसा नहीं होना चाहिए तो पीएम क्यों नहीं जा सकते?’
VIDEO | “If Rahul Gandhi can go to Manipur, why can’t the Prime Minister,” says Bihar Deputy CM @yadavtejashwi . pic.twitter.com/fQ63oS7nmm
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2023
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘मणिपुर और देश के लोग देख रहे हैं कि वहां सब जल रहा है। अगर मणिपुर में विपक्ष की कोई सरकार होती तो आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं कि वहां कौन-कौन सी एजेंसियां घुस गई होतीं। जो गोदी मीडिया है, वो क्या कुछ बोलने लगती है।’ तेजस्वी ने कहा ‘देश का प्रधानमंत्री खामोश रहे, सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा। क्या यही अच्छे दिन हैं, इसी के लिए पीएम मोदी को वोट दिया गया था।’
मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह संसद पहुंचकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पीएम मोदी ने कहा, ‘इस घटना से देश की बेइज़्ज़ती हो रही है। गुनहगार लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा।’ यह बयान तब आया जब इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 28 जुलाई शुक्रवार को सुनवाई करेगा। चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए। ये पूरी तरह अस्वीकार्य है। ये घटना बेहद परेशान करने वाली है। ये संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।’