भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कंगना को लेकर किया व्यंग तो कंगना ने दिया ये जवाब
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: भाजपा नेता और फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गये है और दोनों के बीच वाक युद्ध ट्वीटर पर शुरू हो गया है। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में व्यंग्य के अंदाज़ में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा कि वे आजकल कहां हैं, इसका पता तो एसपीजी को ही होगा।
I am not just a Bollywood star sir, I am also a very vocal and concerned citizen, I was the target of political malice in Maharashtra, at my expense nationalists could make a government here.
I also spoke about tukde gang and strongly condemned Khalistani groups.
I am also a… https://t.co/CXbcQPNysb— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 30, 2023
एसपीजी, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप नाम की एजेंसी का संक्षिप्त रूप है, जो भारत के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा करती है। स्वामी के इस बयान का कंगना रनौत ने ट्विटर पर ही जवाब दिया। कंगना ने लिखा, ‘सर मैं सिर्फ़ बॉलीवुड की एक स्टार ही नहीं, एक बहुत मुखर और जागरुक नागरिक भी हूं। मुझे महाराष्ट्र में राजनीतिक द्वेष का निशाना बनाया गया। मेरी वजह से ‘राष्ट्रवादी’ यहां सरकार बना पाए।
The SPG knows, and has kept a register of her movements. I wonder why since it is no business of SPG to track Bollywood stars. In her case, on a special dispensation she has a high level of security provided.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 29, 2023
कंगना ने लिखा कि ‘मैंने ‘टुकड़े गैंग’ के बारे में भी बात की और खालिस्तानी समूहों की ज़ोरदार निंदा की। मैं एक फ़िल्म मेकर, लेखक और प्रोड्यूसर भी हूं और मेरे अगले प्रोडक्शन ‘इमरजेंसी’ में ऑपरेशन ब्लूस्टार को दिखाया गया है। ऐसे में मेरे जीवन के सामने स्पष्ट ख़तरा है, इसलिए मैंने सुरक्षा का अनुरोध किया था। क्या इसमें कुछ ग़लत है सर?’
Where is Kangana Ranaut now ?
Not hearing any news ..still celebrating Indias independence after 2014 ? pic.twitter.com/fCw1AmZacG— Chitra 🇮🇳 (@chitrapadhi) July 29, 2023
असल में ट्विटर पर चित्रा नाम की एक यूजर ने तंज़ कसते हुए लोगों से पूछा था, ‘कंगना फ़िलहाल कहां हैं, उनकी कोई ख़बर नहीं आ रही। क्या वो अब तक 2014 के बाद भारत को मिली ‘आज़ादी’ का जश्न मना रही हैं?’ उन्हें जवाब देते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लिखा था, ‘इस बारे में तो एसपीजी को ही पता होगा, क्योंकि उनकी (कंगना रनौत) गतिविधियों का बही-खाता वे ही (एसपीजी) रखते हैं। मुझे इस बारे में हैरानी होती है कि एसपीजी का बॉलीवुड सितारों से क्या लेना-देना है। लेकिन कंगना के मामले में एक अलग ही व्यवस्था के तहत उन्हें उच्च स्तर की सुरक्षा दी गई है।’