ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े कथित घोटाले में सीबीआई ने दाखिल किया तेजस्वी यादव, राबड़ी यादव और लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट
मो0 कुमेल/शफी उस्मानी
डेस्क: सीबीआई ने सोमवार को ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े कथित घोटाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने यह चार्जशीट आज सोमवार को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया है। इस मामले में ये सीबीआई की ओर से दूसरी चार्जशीट है।
CBI files charge sheet against Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav, Lalu Prasad and Rabri Devi in land for jobs scam case: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023
विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह ने कोर्ट के समक्ष इस चार्जशीट से जुड़ी जानकारियां दी हैं। बताते चले कि ये कथित घोटाला यूपीए-1 की सरकार में हुआ था। आरोप है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के बदले कई लोगों ने अपनी ज़मीन मार्केट रेट से बेहद कम कीमत लालू परिवार के सदस्यों या उनसे जुड़ी कंपनी को हस्तांतरित की थी।
आरोप ये भी है कि रेलवे में इन भर्तियों के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था। फिर भी लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट (वैकल्पिक) के रूप में नियुक्त किया गया था।