उत्तराखंड के सीएम धामी ने स्वामी प्रसाद मौर्या को दिया ‘आस्था का ख्याल रखने की नसीहत’, स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया पलट जवाब और कहा ‘उन्हें अपनी आस्था की चिंता तो दुसरे की भी आस्था का रखे ख्याल
शाहीन बनारसी
डेस्क: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान की आलोचना करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को उल्ट जवाब के तहत नसीहत दी है कि अगर उनको अपनी आस्था की चिंता है तो दुसरे की भी आस्था का ख्याल रखे। स्वामी प्रसाद मौर्या ने यह बयान समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में दिया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मौर्य ने पुष्कर धामी को नसीहत देते हुए रविवार को कहा कि सबकी आस्था मायने रखती है। यदि उन्हें अपनी आस्था की चिंता है, तो दूसरों की आस्था की भी चिंता करनी चाहिए। मौर्य ने कहा, ‘उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी एक तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मौर्य जी ने हमारी आस्था को कहीं न कहीं अपने इस बयान से प्रभावित किया है।’
VIDEO | "I would like to tell him (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) that everyone's beliefs should be respected," says Samajwadi Party leader @SwamiPMaurya in reply to Dhami's remarks against his statement on Badrinath temple.
Earlier, Dhami, in reply to Maurya's statement on… pic.twitter.com/o3coM2s0ZF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2023
इसके पहले उत्तराखंड के सीएम धामी ने स्वामी बयान की आलोचना करते हुए धामी ने कहा था कि मौर्या जी का बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें लोगों की आस्था का ध्यान रखना चाहिए था। गौरतलब हो कि अपने पहले वाले बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि बद्रीनाथ सहित अनेक मन्दिर बौद्ध मठ तोड़कर बनाए गए हैं।‘
उन्होंने कहा था कि ‘इसलिए आधुनिक सर्वे केवल ज्ञानवापी मस्जिद का ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख मन्दिरों का भी होना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘यदि सर्वे हो तो इस बात का भी सर्वे हो कि मस्जिद के पहले ही नहीं, मंदिर के पहले क्या था। हम तो ये कहते हैं कि जितने भी हिंदू धर्म के तीर्थस्थल हैं, ये सब पहले बौद्ध मंदिर थे, उसे तोड़कर मंदिर बनाए गए हैं।’