कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा करते हुवे कहा ’10 अगस्त के आसपास अजीत पवार बन सकते है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री’
अजीत शर्मा
डेस्क: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि 10 अगस्त के करीब एनसीपी नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि 10 अगस्त के आसपास मुख्यमंत्री शिंदे और 15 अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने पर फ़ैसला आएगा। जिसके बाद अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा।
चव्हाण ने एएनआई से बातचीत में कहा है कि ‘मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर सकता। मैंने एनसीपी में टूट के तत्काल बाद इस पर बात की थी। एकनाथ शिंदे (शिवसेना शिंदे) के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के दल-बदल विरोधी फ़ैसला लंबित है। यह फ़ैसला 10 अगस्त के आसपास आएगा। शिंदे समूह का अयोग्य होने से बचने का कोई रास्ता नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री का पद खाली हो जाएगा। मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पीएम से मिले और यह कुछ विदाई जैसा संकेत है।’
VIDEO | "It is pretty much clear among the BJP, NCP (Ajit Pawar) and Shiv Sena (Shinde) that Eknath Shinde is the CM of 'Mahayuti' and he will remain the CM. There will not be any change," says Maharashtra Deputy CM @Dev_Fadnavis. pic.twitter.com/iImEDJRUvs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2023
हालांकि, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी इस पर बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘आज कल कई वरिष्ठ नेता अटकलबाजी करते दिखाई पड़ते हैं। वे कितनी भी अटकलें लगाएं लेकिन फिर भी जिस समय हमने महायुती तैयार की। उस समय तीनों पार्टियों के नेताओं के मन में ये स्पष्ट है-बीजेपी में मेरे मन में स्पष्ट है, एनसीपी में अजित दादा को स्पष्ट है। और शिवसेना के नेता स्वयं मुख्यमंत्री हैं। इसलिए सभी के मन में स्पष्ट है कि शिंदे मुख्यमंत्री हैं और वही मुख्यमंत्री रहेंगे।’