दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड, कोरियाई व्लॉगर से रिश्वत लेते वायरल हुआ था वीडियो
मो0 कुमेल
डेस्क: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को अपने एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई कोरियाई व्लॉगर से पांच हज़ार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में हुई है। कोरियाई व्लॉगर ने इस घटना का वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो के साथ व्लॉगर ने लिखा- इस वजह से आपको भारत में कार नहीं चलानी चाहिए।
https://t.co/GVY9mLhSNy
At 21:40 the traffic police officer named "Mahesh Chand" a corrupted one didn't even give receipt to this foreigner and took Rs 5000 as fine.Please take some action against all of them. @dtptraffic @ArvindKejriwal @CPDelhi @narendramodi @nitin_gadkari pic.twitter.com/kiTH8T8vfH— Priya (@Miracle2204) July 20, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ये कोरियाई व्लॉगर कार से कहीं जा रहा था, तब रास्ते में ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल रोकता है। ये कॉन्स्टेबल कुछ पैसे मांगता है। व्लॉगर को लगता है कि पुलिसवाला 500 रुपये मांग रहा है। जब व्लॉगर 500 रुपये देता है तो पुलिस कॉन्स्टेबल 5000 रुपये मांगता है। व्लॉगर 5000 रुपये देता है तो पुलिस कॉन्स्टेबल बिना किसी रसीद को दिए चले जाता है।
दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नालवा ने कि पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है। यू-ट्यूब पर FITVELY चैनल के 13 लाख सब्सक्राइबर हैं। वो जब इस वीडियो को अपलोड करते हैं तो ये क्लिप सोशल मीडिया पर भी शेयर होती है।
इस क्लिप पर ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से लिखा गया- सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिखे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। भ्रष्टाचार पर पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।