ईडी ने ज़ब्त किया मनीष सिसोदिया की संपत्ति, बोली ‘आप’ कि ‘नहीं है ईडी के पास कोई सबूत, 2005 और 2018 में खरीदी हुई संपत्ति ज़ब्त किया ईडी ने’ पढ़े क्या कहा आतिशी ने

ED confiscates Manish Sisodia's property, says 'AAP' that 'ED does not have any evidence, ED confiscated property purchased in 2005 and 2018' read what Atishi said

आदिल अहमद

डेस्क: ईडी ने आज शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कुछ और लोगों की क़रीब 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी तौर पर ज़ब्त कर ली है। ईडी ने बताया है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढाल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा समेत कुछ और लोगों की क़रीब 52.24 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है। निदेशालय के अनुसार इस मामले में अब तक 128.78 करोड़ रुपये की संपत्ति और अन्य चीज़ें ज़ब्त की जा चुकी हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ निदेशालय के पास कोई सबूत नहीं है इसलिए उन्होंने उनकी दो संपत्तियों को ज़ब्त किया है। इनमें से एक 2005 में गाज़ियाबाद के वसुंधरा में 5 लाख रुपये में खरीदा गया फ्लैट और दूसरा दिल्ली के मयूर विहार में 2018 में 65 लाख रुपये में खरीदा गया उनका फ्लैट शामिल है। पार्टी का कहना है कि ये दोनों ही फ्लैट दिल्ली की आबकारी नीति आने से सालों पहले खरीदे गए थे।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया जा रहा है कि उनकी करोड़ों की संपत्ति ज़ब्त हो गई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ईडी के 3 जुलाई के जिस आदेश के तहत संपत्ति की ज़ब्त की गई हैं, उसके अनुसार मनीष का एक बैंक अकाउंट और दो फ्लैट ज़ब्त हुए हैं। उनके बैंक में 11 लाख रुपये हैं। वहीं जिन दो फ्लैटों की बात है उनमें से एक की क़ीमत 5 लाख और दूसरे की 65 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की संपत्ति कुल 81 लाख रुपये की है और ये साफ़ है कि बीजेपी और पीएम झूठ फैला रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने के बाद भी बीजेपी में नहीं जाते।

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके लिखा है कि ‘प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *