चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़िलाफ़ गैरज़मानती वारंट किया जारी
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की मुश्किलें मंगलवार को बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान ख़ान के लिए गैर-ज़मानती वारंट जारी किया है। चुनाव आयोग ने इस्लामाबाद पुलिस से इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने के लिए कहा है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि मंगलवार को इमरान ख़ान को पेश किया जाए। माना जा रहा है कि इमरान ख़ान मंगलवार को चुनाव आयोग के सामने पेश हो सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि अगर इमरान ख़ान पेश नहीं हुए तो उनको गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता और इमरान ख़ान की क़ानूनी टीम के सदस्य बाबर अवान ने कहा, “चुनाव आयोग चुनाव करवाए और केस ना चलाए।” इमरान ख़ान को जिस मामले में पेश होने के लिए कहा जा रहा है वो चुनाव आयोग की अवमानना से जुड़ा है। इस केस की सुनवाई के दौरान इमरान ख़ान पेश नहीं हुए थे।