बिहार विधानसभा में फिर हुआ जमकर हंगामा, फिर बुलाया गया मार्शल, बोले तेजस्वी ‘भाजपा बेकार का हंगामा कर रही है’
अनिल कुमार
पटना: बिहार में बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता की मौत के बाद शुरू हुआ हंगामा आज शुक्रवार को भी जारी रहा। भाजपा ने जमकर विधानसभा में हंगामा किया। हंगामा सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही चालू हो गया। हंगामा करते भाजपा विधायक विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की कुर्सी के पास तक आ पहुचे। जिसके बाद हंगामे को शांत करने के लिए मार्शल बुलाया गया।
इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोगो के द्वारा कुर्सियां उठाई गई है। इस हंगामे को देखते हुवे स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्शल विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सिंह को बाहर उठाकर ले जा रहे हैं।
#WATCH | "Nitish Kumar wants to do 'Gundaraj'…can send us to jail or shoot & kill but the agitation will continue", says Samrat Choudhary, Bihar LoP and state BJP chief https://t.co/KAPiYdqAom pic.twitter.com/mcpLqX80D9
— ANI (@ANI) July 14, 2023
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने दावा किया था, ‘बिहार पुलिस की लाठीचार्ज के बाद हुई भगदड़ के कारण पार्टी कार्यकर्ता की मौत हुई है।’ ये कार्यकर्ता बिहार के जहानाबाद में बीजेपी के ज़िला महामंत्री विजय कुमार सिंह थे। पार्टी कार्यकर्ता की मौत के बाद बीजेपी शुक्रवार को बिहार में काला दिवस मना रही है और बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बिहार में बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा है कि ‘गुंडाराज करना चाहते हैं। जेल भेज दो, गोली मार दो। कोई फर्क नहीं पड़ता है। आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस को सूचना देकर गया हूं। इजाज़त लेकर गया हूं। एक भी अप्रिय घटना बीजेपी की तरफ से नहीं हुई है। अगर गुंडागर्दी करनी है तो गोली मार दो लेकिन पीछे नहीं हटूंगा।’
#WATCH | Delhi | According to a doctor at AIIMS Patna, there were no marks on the body (Vijay Singh) due to any injury or lathi. This is a matter of investigation, says JD(U) leader KC Tyagi on BJP worker Vijay Singh who died allegedly during the lathi charge by Bihar Police pic.twitter.com/G0pp9IhOsK
— ANI (@ANI) July 14, 2023
वही बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ता की मौत पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुवे कहा है कि ‘पटना एम्स के डॉक्टर का मानना है कि उनके (बीजेपी कार्यकर्ता) के शरीर पर लाठी और चोट के निशान नहीं थे। ये जांच का विषय है।’
बिहार बीजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते हुवे कहा कि ‘लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में आकर नीतीश कुमार ने पुलिस को निरंकुश और हिंसक बना दिया है। अब ये मामला हम जनता की अदालत तक लेकर जाएंगे।’ बताते चले कि बिहार में बीजेपी शिक्षकों की भर्ती और बहाली के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रही है। इसी के कारण गुरुवार को भी विधानसभा से दो विधायकों भी मार्शल ने उठाकर बाहर किया था। इसके बाद बिहार बीजेपी सड़कों पर उतरी और प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
इस घटना के बाद गुरुवार शाम तेजस्वी यादव मीडिया से बोले कि ‘जो लोग 10 लाख नौकरी की बात पूछ रहे हैं वो ये बताएं कि कौन सा ऐसा राज्य है जहां तीन लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला गया हो। हम तो कह ही रहे हैं कि हम अपने शासनकाल में 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर देंगे। लेकिन ये (बीजेपी) दो करोड़ नौकरी का हिसाब दें। महंगाई का हिसाब दें। बीजेपी बेकार का हुड़दंग कर रही है। 18 साल तक सरकार में कौन था। ये तो महागठबंधन की सरकार बनी तो बहाली निकाली गई। कोई छोटी मोटी शिकायत होगी तो हम संवाद कर रहे हैं। जो उनकी शिकायत होगी, सुनेंगे।’