गोपनीय दस्तावेजों के कथित दुरुपयोग के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुक़दमे की तारीख हुई तय
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: गोपनीय दस्तावेजों के कथित दुरुपयोग के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 20 मई 2024 में मुकदमा चलाया जाएगा। न्यायाधीश एलीन कैनन ने यह तारीख तय की है। अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, ऐसे में ट्रंप चाहते थे कि यह मुकदमा चुनावों के बाद चलाया जाए, वहीं अभियोजन पक्ष चुनाव से पहले चाहता था।
ट्रंप पर उनके फ्लोरिडा स्थित घर में संवेदनशील फाइलों को रखने के गंभीर आरोप हैं। अभियोजकों का कहना है कि उन्होंने पद छोड़ने के बाद अवैध रूप से गुप्त दस्तावेज रखे और जब सरकार ने उन्हें वापस लेना चाहा तो उनके काम में बाधा पैदा की।
पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि उनके चुनावी अभियान को बर्बाद करने के लिए जानबूझकर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है।