यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कानून मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की आज अहम बैठक
तारिक़ खान
नई दिल्ली: सामान नागरिक संहिता यानी यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर देश में चल रही बहस के बीच क़ानून मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की बैठक आज सोमवार को होनी है। इस बैठक में (यूसीसी) को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है। स्थायी समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद सुशील मोदी के मुताबिक़ बैठक में सभी हितधारकों के विचार जाने जाएंगे। संसदीय स्थायी समिति में तमाम राजनीतिक दलों के सांसद सदस्य होते हैं।
माना जा रहा है कि मानसून सत्र में यह बिल संसद में प्रस्तुत किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय पर संसदीय स्थायी समिति के प्रमुख सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि यह तीन जुलाई को अपनी बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर सभी हितधारकों के विचार मांगेगा।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि समिति की बैठक गैर-राजनीतिक है क्योंकि इसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य हैं। मोदी ने कहा था, ‘हम तीन जुलाई को यूसीसी पर विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। यदि आवश्यक हुआ, तो हम इस विषय पर आगे की चर्चा करने के लिए एक और बैठक बुलाएंगे। समिति पूरी तरह से तटस्थ है।’
20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस सत्र में सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल पारित कर सकती है। ज़ाहिर है कि ऐसे में इस मुद्दे के मानसून सत्र में भी छाए रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यूसीसी पर बीते 26 जून तक लॉ कमीशन को क़रीब साढ़े आठ लाख सुझाव मिले हैं। विधि आयोग ने 14 जून को राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर लोगों और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित सभी हितधारकों से विचार आमंत्रित किए थे।
बताते चले कि यूसीसी का आमतौर पर मतलब है- देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना, जो धर्म पर आधारित न हो। पर्सनल लॉ और विरासत, गोद लेने और उत्तराधिकार से संबंधित कानूनों को एक समान संहिता द्वारा कवर किये जाने की संभावना है। यूसीसी का कार्यान्वयन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा रहा है। उत्तराखंड पहले से ही अपनी समान नागरिक संहिता बनाने की प्रक्रिया में है। भाजपा ने हाल के विधानसभा चुनावों से पहले कर्नाटक में भी यूसीसी का वादा किया था।