दिल्ली में हुई राजस्थान कांग्रेस नेताओं की अहम् बैठक, गहलोत और पायलट विवाद निपट जाने का हुआ दावा
आनंद यादव
डेस्क: दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय में गुरुवार को राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान के 30 नेताओं की बैठक हुई है। चार घंटे चली बैठक में राज्य के 29 मंत्री-विधायक शामिल हुए। सभी से वन टू वन बातचीत भी की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते दिनों चोट लगने के कारण जयपुर से ही बैठक में वर्चुअली जुड़े।
इस बैठक में राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई है। सभी नेताओं को पार्टी और राज्य सरकार के खिलाफ़ बयानबाजी नहीं करने की नसीहत भी दी गई है। केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘पार्टी में अनुशासन को गंभीरता से फॉलो करेंगे। बाहर किसी मुद्दे को नहीं कहेंगे, जो कहना है पार्टी प्लेटफॉर्म पर ही कहेंगे।’
उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब बयानबाजी करने वाले नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी नेताओं को एकजुट हो कर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है। साथ ही नेताओं को कहा गया है कि किसी भी तरह के मतभेद सामने नहीं आने चाहिए। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट से जुड़े एक सवाल पर कहा, ‘सचिन पायलट आज की बैठक में यूनिटी को लेकर अच्छा बोले हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे।‘