मध्य प्रदेश के रीवा में एक व्यक्ति को मुह से जूता उठाने के लिए मजबूर करने का वीडियो हुआ वायरल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर हुई कांग्रेस

आदिल अहमद

डेस्क: मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति को मुंह से जूता उठाने लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रीवा जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक आदमी को अर्धनग्न अवस्था में दिखाया गया है, जिसके हाथ उसकी पीठ के पीछे बंधे हुए हैं, उसके चेहरे पर बार-बार मुक्का मारा जा रहा है और उसे मुंह से जूता उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना दो साल पुरानी है, लेकिन पीड़ित के हाथ यह वीडियो अब लगा और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने अखबार को बताया कि आरोपी 50 वर्षीय जवाहिर सिंह है, जो एक सरकारी स्कूल में क्लर्क है और रीवा जिले के पिपराही गांव के सरपंच का पति है। सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसके दो कथित साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने पीड़ित की पहचान उजागर नहीं की है। मर्सकोले ने कहा, ‘पीड़ित शिकायत दर्ज करने से बहुत शर्मिंदा और डरा हुआ है।’ इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित व्यक्ति के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना की निंदा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित इस राज्य में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को अपमान का घूंट पीना पड़ रहा है।

इस घटना को लेकर खड़गे ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश में एक महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। एनसीआरबी-2021 के मुताबिक, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध दर सबसे ज्यादा है, आदिवासियों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन सात से ज्यादा अपराध हुए।’

उन्होंने दावा किया, ‘मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं। भाजपा का ‘सबका साथ’, केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और पीआर स्टंट बनकर रह गया है! भाजपा, हर दिन बाबासाहेब आंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है।’ खड़गे ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो!’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *