कर्णाटक उडुपी स्थित प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज के वाशरूम में कथित रूप से हिडेन कैमरा प्रकरण में पुलिस ने कहा ‘न था हिडेन कैमरा और न ही लीक हुआ वीडियो, सब है कोरी अफवाह’

शाहीन बनारसी

डेस्क: कर्नाटक के उडुपी में 20 जुलाई को एक प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज की तीन छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने वॉशरूम के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग करके एक छात्रा का वीडियो बनाया था। मामले में छात्राओं ने जब संस्थान को इस सम्बन्ध में बताया तो संसथान ने उसी दिन पुलिस को इस मामले की सूचना दी थी जिसके बाद जांच शुरू की गई।

In the alleged hidden camera case in the washroom of the private paramedical college in Udupi, Karnataka, the police said, ‘Neither was the hidden camera nor the leaked video, it’s all just a rumor’

लेकिन इस घटना ने एक गंभीर सांप्रदायिक मोड़ ले लिया। नाम में मज़हब की तलाश करने वालो ने इसको तत्काल अवसर में बदलना चाह और मामले में सोशल मीडिया पर नफरती बाते होना शुरू हो गई। मामले में कई दक्षिणपंथी समूहों ने आरोप लगाया कि सस्पेंड हुईं छात्राएं, जो मुस्लिम थीं, ने ‘हिंदू लड़कियों’ के प्राइवेट वीडियो शूट करने के लिए छिपे हुए कैमरों का इस्तेमाल किया और उन्हें ‘जिहादी साजिश’ के तहत मुस्लिम लड़कों के बीच फैला दिया।

उडुपी के पुलिस अधीक्षक हाके अक्षय मच्छिन्द्र ने कल मंगलवार, 25 जुलाई को मीडिया से इस मामले में बात करते हुवे खुलासा किया है कि यह सभी अफवाहे है सिर्फ। उन्होंने बताया कि ‘इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग गलत सूचना और अफवाहें शेयर कर रहे हैं। शायद, वे किसी मकसद से ऐसा कर रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि कैमरे छिपाए हुए थे, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार, इस मामले में ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है।’

वही इस मामले में संस्थान की डायरेक्टर रश्मी कृष्ण प्रसाद ने भी मीडिया से कहा कि कोई वीडियो लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वीडियो को तीन मुस्लिम छात्राओं ने उस हिंदू लड़की के सामने ही डिलीट कर दिया था। उनके अनुसार हिंदू लड़की ने खुद स्वीकार किया था कि वीडियो उसके सामने डिलीट कर दिया गया था। रश्मि कृष्ण प्रसाद ने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर जो कहा जा रहा है वैसा नहीं है। कोई वीडियो किसी के बीच सर्कुलेट नहीं किया गया। यह सब झूठ है। ऐसा संस्थान की छवि के साथ-साथ छात्रों के भविष्य को खराब करने के लिए शेयर किया जा रहा है।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *