महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में भूस्खलन से अब तक 16 लोगों की मौत, जारी है बचाव अभियान
तौसीफ अहमद
डेस्क: महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में बुधवार रात हुए भूस्खलन में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। तलाश एवं बचाव अभियान में लगी एनडीआरएफ़ की टीमें अब तक 21 लोगों को बचाने में सफल हुई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बीती रात भारी बारिश, भूस्खलन के ख़तरे और अंधेरे की वजह से बचाव अभियान रोक दिया गया था।
#WATCH | Raigad, Maharashtra: "We conduct three types of searches…We will conduct canine and physical searches here. It is a long & challenging trek, but we are trained for it…Yesterday, when we received the information our four teams reached the spot and started with the… https://t.co/CRIdBSHhxJ pic.twitter.com/Njs7x3Tksy
— ANI (@ANI) July 21, 2023
बचाव अभियान में लगी एनडीआरएफ़ टीम के इंस्पेक्टर राहुल कुमार रघुवंश ने एएनआई को बताया है, “हम तीन तरह के बचाव अभियान चलाते हैं। इस बचाव अभियान में अपने कुत्तों की मदद लेंगे। इसके साथ ही बचाव अभियान में लगी टीमें लोगों को बचाने की कोशिश करेंगी।
ये काफ़ी लंबा और चुनौतीपूर्ण ट्रैक है लेकिन हम इसके लिए प्रशिक्षित हैं। कल हमें सूचना मिली थी कि हमारी चार टीमों ने मौके पर पहुंचकर तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।” बताते चले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार सुबह घटनास्थल का दौरा करके हालात का जायजा लिया था।