मैनपुरी:आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख
Mainpuri: Three people, including a woman, died in separate incidents of lightning, the families of the deceased will get 4-4 lakhs.
एहतमाम अहमद
डेस्क: उत्तर प्रदेश के ज़िलों मे हो रही बारिश अब आफत का सबब बन रही है। बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली भी अपना कहर बरपा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज़िले से। जहाँ कल आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
Uttar Pradesh: Three people, including a woman, killed in separate incidents of lightning strikes in the Mainpuri district yesterday
3 people died and 3 got injured due to lightning strikes. The injured are undergoing treatment. Rs 4 lakh each to the kin of the deceased will… pic.twitter.com/6YSUYEiFwT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2023
घटना की जानकारी देते हुए मैनपुरी अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।