मणिपुर यौन हिंसा: असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुवे कहा ‘‘मुद्दा ये है कि मोदी सरकार अपनी छवि को लेकर अधिक चिंतित है’
आदिल अहमद
डेस्क: मणिपुर यौन हिंसा पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि महिलाओं के साथ यौन हिंसा की फिक्र करने के बजाय उसे अपनी छवि की चिंता अधिक है। उन्होंने कहा, ‘मुद्दा ये है कि मोदी सरकार अपनी छवि को लेकर अधिक चिंतित है। यह हिंसा पिछले तीन महीनों से जारी है।’
#WATCH | AIMIM chief & MP Asaduddin Owaisi says, "The issue is that the Modi Govt is more concerned about their image. This violence has been continuing for the last three months now…It is shameful that they are not concerned about the rape of those two women and many other… pic.twitter.com/waHh2a0Qnt
— ANI (@ANI) July 28, 2023
ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘यह शर्मनाक है कि उन्हें उन दो महिलाओं और कई अन्य महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की कोई चिंता नहीं है।’ एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, ‘उनके (सरकार के) लिए सब कुछ एक साजिश है। लेकिन मणिपुर में हिंसा के बारे में क्या? वे जानबूझकर इसे नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए, साजिश का एक नया कोण दिया जा रहा है।’
ओवैसी ने ये भी मांग की है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को हटाएं, सारी जांच सीबीआई को सौंपी जाए और हथियार लूटने का मामला एनआईए को दिया जाए। तभी न्याय हो सकेगा….।’ असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा कि मणिपुर जा रहे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रतिनिधिमंडल में वे शामिल नहीं है और उन्हें इसके लिए न्योता नहीं मिला है।