मणिपुर यौन हिंसा: असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुवे कहा ‘‘मुद्दा ये है कि मोदी सरकार अपनी छवि को लेकर अधिक चिंतित है’

आदिल अहमद

डेस्क: मणिपुर यौन हिंसा पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि महिलाओं के साथ यौन हिंसा की फिक्र करने के बजाय उसे अपनी छवि की चिंता अधिक है। उन्होंने कहा, ‘मुद्दा ये है कि मोदी सरकार अपनी छवि को लेकर अधिक चिंतित है। यह हिंसा पिछले तीन महीनों से जारी है।’

ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘यह शर्मनाक है कि उन्हें उन दो महिलाओं और कई अन्य महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की कोई चिंता नहीं है।’ एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, ‘उनके (सरकार के) लिए सब कुछ एक साजिश है। लेकिन मणिपुर में हिंसा के बारे में क्या? वे जानबूझकर इसे नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए, साजिश का एक नया कोण दिया जा रहा है।’

Manipur Sexual Violence: Asaduddin Owaisi Criticizes The Central Government, Says “The Issue Is That The Modi Government Is More Concerned About Its Image”

ओवैसी ने ये भी मांग की है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को हटाएं, सारी जांच सीबीआई को सौंपी जाए और हथियार लूटने का मामला एनआईए को दिया जाए। तभी न्याय हो सकेगा….।’ असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा कि मणिपुर जा रहे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रतिनिधिमंडल में वे शामिल नहीं है और उन्हें इसके लिए न्योता नहीं मिला है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *