तीन दशक के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से निकला मुहर्रम का जुलूस
निसार शाहीन शाह
डेस्क: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक के बाद मुहर्रम का जुलूस अपने पुराने रास्ते से निकाला गया। बताते चले कि पिछले तीस सालों से श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रशासन ने गुरुवार सुबह छह बजे से लेकर आठ बजे तक जुलूस निकालने की मंज़ूरी दी थी।
VIDEO | "A meeting of the security forces was held yesterday. We are providing 3-tier security. (The procession) is being held peacefully," says ADGP Kashmir Vijay Kumar on the Muharram procession in Srinagar. pic.twitter.com/0Mq5O3s5MP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
ये जुलूस पारंपरिक रास्ते यानी शहीद गंज से डलगेट के बीच निकाला गया। कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी न होने की वजह से इस रास्ते पर साल 1989 से ही जुलूस निकालना बंद था। एक दिन पहले ही कश्मीर ज़ोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (एडीजीपी) विजय कुमार ने मुहर्रम को लेकर प्रबंधन पर उच्च-स्तरीय बैठक की थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए विजय कुमार ने कहा, “कल सुरक्षाबलों की बैठक हुई थी। हम तीन स्तरीय सुरक्षा दे रहे हैं। जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया है।”