नेहा सिंह राठौर ने जारी किया अपना नया गाना ‘एमपी में क़ा बा..’ देखे क्या कहा नेहा ने इस नए वीडियो में
शफी उस्मानी
डेस्क: मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मध्य प्रदेश में ऍफ़आईआर होने के बाद भी उन्होने अपना नया लोकगीत ‘एमपी में का बा’ को ट्वीट कर दिया है। जिसमे उन्होंने सीधी के पेशाब कांड, बेरोजगारी पटवारी भर्ती घोटालोया, व्यापम घोटाला और महाकाल लोक घोटाला का भी जिक्र किया है।
अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसकी काफी सराहना करने वालो की सोशल मीडिया पर कमी नही है। इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि यूपी में का बा की तर्ज पर जल्द ही ‘एमपी में का बा’ सीरीज लांच करने वाली हैं। इस ट्वीट में नेहा सिंह राठौर ने एक मीम भी अपलोड किया।
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023
इसमें हाफ पेंट पहने हुवे कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के उपर पेशाब करता दिखाया गया। लोक गायिका ने अपने इस ट्वीट में हैशटैग प्रवेश शुक्ला भी लगाया था। जिसके बाद मध्य प्रदेश में एक संघ प्रचारक ने नेहा सिंह पर ऍफ़आईआर किया था। इस ऍफ़आईआर के बाद नेहा सिंह राठौर ने गाना रिलीज़ करने के एक दिन पहले ट्वीट कर इसको अपना मानसिक उत्पीडन बताया था।