बोले पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मज़ारी: ‘जब भारत तटस्थ मैदान पर एशिया कप खेलने की मांग कर सकता है तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आयेगे’
Pakistan's Sports Minister Ahsan Mazari said: 'When India can demand to play Asia Cup on neutral ground, we will also not come to India to play World Cup'
शफी उस्मानी
डेस्क: पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मज़ारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के मैच तटस्थ मैदान पर खेलने की मांग करता है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के भारत में होने वाले मैचों के लिए यही मांग रखेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने टीम की प्रतिभागिता को लेकर एक समिति बनाई है। मज़ारी इसका हिस्सा हैं। अहसान मज़ारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा तो उनका देश भी वर्ल्ड कप से पीछे हट जाएगा।
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मज़ारी ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अधीन आता है और ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि अगर भारत एशिया कप के मैच तटस्थ मैदान पर खेलने की मांग करता है तो हम भी भारत में अपने वर्ल्ड कप के मैचों के लिए ऐसी ही मांग रखेंगे।’
बताते चले कि अक्तूबर-नवंबर में भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के शामिल होने पर निर्णय लेने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की है। इस समिति के अध्यक्ष पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी हैं और इसमें 11 मंत्री शामिल हैं। मज़ारी का कहना है कि समिति अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप देगी और अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री को ही लेना है।