महाराष्ट्र में जारी है सियासी हलचल: शिवसेना नेता संजय राउत ने किये ये दावा
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: महाराष्ट्र में सियासी हलचल सोमवार को भी जारी है। अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने और उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ है। अब शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है।
VIDEO | "The CM of Maharashtra is about to get changed. The 16 MLAs with Eknath Shinde will be disqualified soon as per the Supreme Court's order. This is the reason why Ajit Pawar and others have been inducted," says Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut a day after NCP's Ajit… pic.twitter.com/xUbAAHAn9v
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023
संजय राउत ने कहा, ”महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे के साथ जो 16 विधायक हैं, वो जल्द ही अयोग्य ठहराए जाएंगे। जो सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय है, उसके हिसाब से उनको कोई नहीं बचा सकता।” संजय राउत बोले, ”इसीलिए अजित पवार और उनके लोगों को शामिल किया है। एकनाथ शिंदे (बतौर सीएम) कुछ दिनों के मेहमान हैं।”
VIDEO | NCP chief Sharad Pawar was welcomed by his supporters while he was on his way to Karad, Maharashtra to pay obeisance to Yashwantrao Chavan's memorial. pic.twitter.com/2W8EjMBwUX
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023
बताते चले कि रविवार को अजित पवार समेत नौ एनसीपी विधायक महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। इस फ़ैसले के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था- ”जिन लोगों को ज़िम्मेदारी सौंपी थी, उन्होंने ढंग से उसे नहीं निभाया। हम जनता के बीच जाएंगे। एनसीपी को फिर से खड़ा करेंगे।” इस बीच सोमवार को शरद पवार महाराष्ट्र में सतारा की ओर रुख कर रहे हैं। शरद पवार के काफ़िले के साथ एनसीपी समर्थकों की भीड़ देखी जा सकती है।