जारी है महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल: शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाला, कुछ देर बाद ही अजीत पवार ने सुनील तटकरे को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
तारिक़ आज़मी
कल रविवार को अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायक महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए थे। जिसके बाद अजित पवार उपमुख्यमंत्री और आठ एनसीपी विधायक मंत्री बनाए गए थे। साथ ही अजीत पवार ने इसको एनसीपी का समर्थन सरकार को होना बताया था। अब महाराष्ट्र की सियासी रण में जंग थमने का नाम ही नही ले रही है। आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल पर कार्यवाही किया वही थोड़ी देर बाद ही अजीत पवार ने सुनील तटकरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया जिसकी घोषणा प्रफुल्ल पटेल ने किया।
दरअसल एनसीपी में हुई कल फुट के बाद आज शरद पवार ने अजीत पवार गुट के नेताओं पर कायवाही करते हुवे सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकालने का फ़ैसला किया है। शरद पवार ने खुद इसकी ट्विटर पर जानकारी दी। पवार ने बताया है कि उन्होंने दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कार्रवाई की है। पवार ने कुछ दिन पहले ही प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था। शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी के सदस्य के तौर पर हटाने का आदेश देता हूं।’
Maharashtra | NCP sends letter to Ajit Pawar & 8 MLAs regarding resolution by State Discipline Committee to move disqualification proceedings against them pic.twitter.com/l56HufASRC
— ANI (@ANI) July 3, 2023
बताते चले कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं, वहीं सुनील तटकरे लोकसभा सांसद है। सुप्रिया सुले ने आज सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार को ख़त लिखकर दोनों नेताओं पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की थी। वहीं दूसरी ओर एनसीपी महाराष्ट्र की अनुशासन समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर अजित पवार समेत बागी विधायकों पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की है। एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक बयान जारी कर बागी विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया है। जयंत पाटिल ने अपने बयान में कहा, ‘ये सभी लोग 2 जुलाई 2023 को पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल थे। इन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है। इन सबकी महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’
I have taken over as the State president of the Nationalist Congress Party. I will strengthen the party in Maharashtra. I have taken into confidence all leaders of the party. I have also called a meeting of all the legislators and zila parishad leaders: Sunil Tatkare, NCP-Ajit… pic.twitter.com/oeO0rIzoFy
— ANI (@ANI) July 3, 2023
अजीत पवार ने बनाया सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई के कुछ देर बाद ही अजित पवार के धड़े ने सुनील तटकरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उनकी नियुक्ति का एलान किया।
Maharashtra | Sunil Tatkare appointed as new state president of Nationalist Congress Party, announces party leader Praful Patel. pic.twitter.com/GSgHl8zOIN
— ANI (@ANI) July 3, 2023
प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि सुनील तटकरे के पास पार्टी के संगठन में बदलाव का अधिकार होगा। प्रफुल्ल पटेल ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में अनिल भाईदास पाटिल पार्टी के चीफ व्हिप होंगे।
I, as the National President, Nationalist Congress Party hereby order removal of the names of Shri Sunil Tatkare and Shri Praful Patel from the Register of Members of NCP Party for anti-party activities.@praful_patel @SunilTatkare
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 3, 2023
शरद पवार ने इसके कुछ देर पहले ही प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त करने का एलान किया था। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को जितेंद्र अव्हाड को पार्टी का चीफ़ व्हिप बनाया था। अजित पवार ने बताया कि वो एनसीपी के तौर पर सरकार में शामिल हुए हैं। प्रफुल्ल पटेल भी इनके साथ हैं।