प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के लिए जवाबदेह है, उन्हें मणिपुर को लेकर सदन के अन्दर बयान देना चाहिये: कांग्रेस नेता शशि थरूर
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार पर हमला बोलते हुवे कहा है कि केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वो महिलाओं पर हुए यौन हमले की ‘दुखद घटना’ का इस्तेमाल आरोप-प्रत्यारोप के लिए कर रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के प्रति जवाबदेह हैं और उन्हें मणिपुर को लेकर सदन के अंदर बयान देना चाहिए।
गौरतलब हो कि मणिपुर को लेकर विपक्षी लगातार मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर संसद में बोलना चाहिए। थरूर ने भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को संसद में बयान देना चाहिए। थरूर ने कहा, ‘जब संसद में सत्र चल रहा है तो प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर बयान देना ज़्यादा उचित समझा। यह स्वीकार्य नहीं है। प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह होता है और यही संसदीय लोकतंत्र की परंपरा है।’ कांग्रेस नेता थरूर ने पत्रकारों से कहा, ‘आज देश जिस सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है, वो है मणिपुर। हमारा एक राज्य जल रहा है और पड़ोसी राज्य मिजोरम को भी उसके परिणाम झेलने पड़ रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि यह इतना बड़ा मुद्दा है कि प्रधानमंत्री के अलावा इस पर बहस की शुरुआत किसी और के बयान से नहीं की जा सकती है। इसके बाद गृह मंत्री या कोई दूसरे नेता इस पर अपनी बात रख सकते हैं। बताते चले कि गुजिश्ता गुरुवार से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई। उस दिन पीएम मोदी ने संसद के बाहर मणिपुर के वायरल वीडियो का ज़िक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा, ‘मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है।
पीएम मोदी ने कहा था कि ये घटना शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं।’ मणिपुर के साथ उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी ज़िक्र किया और कहा, ‘घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।’