भारी बारिश से बेहाल दिल्ली में भारी बारिश के कारण बंद रहेगे स्कूल, एक स्कूल की गिरी बारिश से दीवार, बोली भाजपा ‘निर्माण में हुआ है घोटाला, हमारे कार्यकर्ता यही बैठेगे और स्कूल नही खुलने देंगे’
schools will remain closed due to heavy rains, the wall of a school fell due to rain, BJP said, 'There is a scam in construction, our workers will sit here and will not allow the school to open'
शाहीन बनारसी
डेस्क: दिल्ली में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली सीएम ने कहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
दिल्ली: भारी बारिश के बाद कैलाश (पूर्व) में स्थित एक स्कूल की दीवार ढही।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "उनके दावों की हकीकत यह स्कूल दिखा रहा है। इस स्कूल का उद्घाटन 4 महिने पहले 16 करोड़ रुपए की लागत से हुआ था। अगर स्कूल खुला होता तो बच्चों का क्या होता? इस स्कूल… pic.twitter.com/I0a0VzjXDV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
शनिवार को भारी बारिश के बाद ईस्ट ऑफ़ कैलाश इलाके के एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई थी। इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि इस स्कूल का उद्घाटन चार महीने पहले ही 16 करोड़ रुपये की लागत से हुए था। उन्होंने सवाल किया कि अगर स्कूल खुला होता तो क्या होता? वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा कि अब उनके कार्यकर्ता यहीं बैठेंगे और स्कूल खुलने नहीं देंगे।
वहीं, हादसे पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, ‘हमारे कई स्कूल बहुत पुराने हैं। दो स्कूलों की दीवारें ढही हैं। ये दीवारें 35-40 साल पुरानी थीं। बहुत कम समय में 150एमएम बारिश हुई। हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो दिल्ली सरकार और एमसीडी के सारे स्कूलों की जाँच करें ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके।’