हिमाचल प्रदेश में बारिश बनी 20 लोगो की मौत का सबब, 1300 से ज्यादा सड़कें प्रभावित, मुख्यमंत्री ने दी ये सलाह

So far 20 people have died due to rain in Himachal Pradesh, the Chief Minister gave this advice

मो0 शरीफ

डेस्क: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाके प्रभावित हैं और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्य के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर लोगों की सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हुई है। भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है। कई राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला और लिंक रोड समेत 1300 से ज्यादा सड़के प्रभावित हैं। अगले दो दिनों के लिए हम हाई अलर्ट पर हैं।’

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच वहां के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों ने अगले 24 घटों तक घरों से नहीं निकलने की अपील की है। एक वीडियो में उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के लोगों से एक बार फिर अनुरोध करना चाहता हूं कि वो अगले 24 घंटों तक घरों में रहें। अगले 24 घंटों में बहुत तेज़ बारिश की संभावना है।’

उन्होंने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। किसी भी तरह की मदद के लिए 1100, 1070 और 1077 पर फ़ोन किया जा सकता है। उन्होंने विधायकों से अपील की है कि वो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की मदद करें। सीएम ने कहा कि अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से ब्यास समेत कई नदियां उफान पर है। मनाली और कुल्लू में ब्यास के किनारे भारी तबाही हुई है। नदी के तेज़ बहाव में कई मकान और गाड़ियां बह गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट कर हिमाचल और उत्तराखंड में हुई लोगों की मौतों पर दुख जताया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भीषण बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकसंतप्त परिजनों को मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि राहत कार्यों में वो प्रशासन की सहायता करें। इस प्राकृतिक आपदा की कठिन चुनौती का हम सभी को मिल कर सामना करना है।’

बताते चले कि देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से इन राज्यों में पिछले 24 घंटों में भारी आर्थिक नुक़सान होने की ख़बर है। राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर जैसे राज्यों में शनिवार की ही तरह रविवार को भी भारी बारिश हो रही है। पश्चिमी राजस्थान और गुजरात से भी भारी बारिश होने की ख़बर है। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को इन राज्यों के लिए अगले 24 घंटों का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *