सुप्रीम कोर्ट ने दिया केंद्र सरकार को बड़ा झटका, ईडी निदेशक का तीसरा कार्यकाल बढाना किया अवैध, 31 जुलाई तक छोड़ना होगा संजय कुमार मिश्रा को अपना पद

SC gave a big blow to the central government, extending the third term of ED director illegal, Sanjay Kumar Mishra will have to leave his post by July 31

शाहीन बनारसी

डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को एक बड़ा झटका दिया है। ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल तीसरी बार बढाने के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने ‘अवैध’ करार देते हुवे पलट दिया है और हुक्म जारी किया है कि संजय कुमार मिश्रा 31 जुलाई तक अपने पद पर बने रह सकते है। उसके बाद उनका अपना पद छोड़ना पड़ेगा।

बताते चले कि ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर तक था। अदालत ने हालांकि अपने एक अहम हुक्म में दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट (डीएसपीई) एक्ट और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) एक्ट में हाल में किए गए बदलावों को उचित करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फै़सले के बाद केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी के डायरेक्टरों का कार्यकाल बढ़ा सकती है। अदालत ने इनके दो साल के तय कार्यकाल के अलावा तीन और साल के लिए कार्यकाल बढ़ाने का हुक्म दिया है।

इस बारे में दाखिल कई याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ जिसमे जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संजय करोल थे ने आज मंगलवार को ये फ़ैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले में मई में सुनवाई पूरी करके अपना फ़ैसला सुरक्षित कर लिया था। याचिका देने वालों में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस नेता जया ठाकुर, तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और साकेत गोखले शामिल थे।

गौरतलब हो कि इससे पहले केंद्र सरकार ने ईडी डायरेक्टर मिश्रा का कार्यकाल 2020, 2021 और 2022 में एक-एक साल के लिए बढ़ा दिया था। 1984 बैच के आईआरएस (इनकम टैक्स) अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को नवंबर 2018 में दो साल के लिए ईडी का डायरेक्टर बनाया गया था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *