हिंसाग्रस्त मणिपुर के खिलाडियों हेतु तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने कहा ‘वह हमारे यहाँ ट्रेनिंग ले सकते है’ जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
आफताब फारुकी
डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर के सभी खिलाड़ियों से कहा है कि वो तमिलनाडु में आकर अपनी ट्रेनिंग ले सकते हैं। राज्य के खेल मंत्री और स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने भरोसा दिलाया है कि वो खिलाड़ियों को हर सुविधा मुहैया कराएंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्टालिन ने इस बारे में बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मणिपुर में ऐसा माहौल नहीं है जहाँ खिलाड़ी खेलो इंडिया और एशियाई खेलों के लिए प्रशिक्षण ले सकें। उन्होंने कहा, ‘मैंने युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को निर्देश दिए हैं कि वह तमिलनाडु में मणिपुर के खिलाड़ियों के लिए सभी प्रबंध करें।’
तमिलनाडु 2024 के ‘खेलो इंडिया’ की मेज़बानी कर रहा है। मणिपुर से जिन्हें इस सुविधा का लाभ उठाना है, उनके लिए फ़ोन नंबर 91-8925903047 और ईमेल sportstn2023@gmail।com जारी किए गए हैं।